हृदय या हिया या दिल एक पेशीय (muscular) अंग है, जो सभी कशेरुकी (vertebrate) जीवों में आवृत ताल बद्ध संकुचन के द्वारा रक्त का प्रवाह शरीर के सभी भागो तक पहुचाता है। कशेरुकियों का ह्रदय हृद पेशी (cardiac muscle) से बना होता है, जो एक अनैच्छिक पेशी (involuntary muscle) ऊतक है, जो केवल ह्रदय अंग में ही पाया जाता है। औसतन मानव ह्रदय एक मिनट में ७२ बार धड़कता है, जो (लगभग ६६वर्ष) एक जीवन काल में २.५ बिलियन बार धड़कता है। मनुष्य का दिल 1 मिनट मे 70 मिली लीटर रक्त पम्प करता है,1 दिन मे 7600 लीटर(2000 gallons) तथा अपने जीवन काल मे 200 मिलियन लीटर रक्त पम्प करता है.!इसका भार औसतन महिलाओं में २५० से ३०० ग्राम और पुरुषों में ३०० से ३५० ग्राम होता है 1. दिल किस तरफ होता है: आपका दिल left या right साइड में नही होता है। 2. मानव का हृदय एक बार धड़कने से 70ml और 1 मिनट में 4.7 लीटर और पूरे दिन में लगभग 7570 लीटर और पूरे जीवन में लगभग 16 करोड़ लीटर खून पंप करता है। ये एक नल के 45 साल तक खुले रहने के बराबर है। 3. आपका दिल शरीर के अलग होने के बाद भी तब तक धड़कता रहता है जब तक इसे पर्याप...
This is education blog about SSC,BANKING AND ALL GOVERNMENT JOB Related tricks, Study and provide the Study material. So keep Read