फेसबुक के जरिए इस शख्स ने किया यूपीएससी क्रैक उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के पास छोटे से गावं सिद्धार्थनगर के रहने वाले अंजय तिवारी को पढ़ाई के लिए खास सुविधाएं नहीं थी। ऐसे में पढ़ने के लिए वो इंटरनेट और ई-पेपर की मदद लेते थे। उनके अनुसार कई लोग फेसबुक का गलत इस्तेमाल कर टाइम बर्बाद करते हैं लेकिन इस प्लेटफॉर्म ने उन्हें पहचान दिलाने में खास मदद की है। साल 2012 बैच के अंजय तिवारी ने यूपीएससी की परीक्षा में 750 रैंक हासिल की थी। द हिंदू न्यूजपेपर को दिए इंटरव्यू में अंजय तिवारी ने बताया कि उनके गांव में पढ़ाई के लिए खास सुविधाए नहीं थी, जिसकी वजह से वो ज्यादातर पढ़ाई इंटरनेट या फिर ई-पेपर की मदद से करते थे। पहले उन्हें फेसबुक के बारे में पता चला तो चला तो लगा कि ये एक टाइम बर्बाद करने का जरिया है। जिसकी वजह से मैं इस नजरअंदाज करता था लेकिन लेकिन दोस्तों के कहने पर मैंने फेसबुक अकाउंट बनाया। फेसबुक के जरिए उन्हें कई आइडिया और जानकारी अलग अलग विषय पर मिलने लगी। अंजय तिवारी बताते हैं कि उनके दोस्त ने फेसबुक पर एक ग्रूप बनाया, जहां लोग ग्रुप डिस्कशन और करेंट अफेयर्स शेयर करते थे। धीरे धीर...
This is education blog about SSC,BANKING AND ALL GOVERNMENT JOB Related tricks, Study and provide the Study material. So keep Read