फिल्म जगत के सबसे बड़े अवार्ड ऑस्कर 2020 की घोषणा कर दी गई है. यह ऑस्कर अवार्ड्स का 92 संस्करण है. एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज ने इस ऑस्कर अवार्ड शो को ऑर्गनाइज किया था. इस अवार्ड शो में वर्ष की सर्वश्रेष्ठ फिल्म, निर्देशक, एक्टर आदि विभिन्न अवार्ड दिए गए. फिल्म पैरासाइट ने इस अवार्ड शो में बेस्ट Perform किया. Winners की लिस्ट बेस्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड - पैरासाइट ( यह सर्वोच्च सम्मान पाने वाली 'पैरासाइट' पहली विदेशी फिल्म है) बेस्ट एक्टर ऑस्कर अवॉर्ड - जोआक्विन फीनिक्स (फिल्म जोकर) बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड - Renée Zellweger(फिल्म - जुडी गार्लेंड) बेस्ट डायरेक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड - 'बॉन्ग जून हो' ( फिल्म - पैरासाइट) बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड - पैरासाइट बेस्ट ओरिजिनल स्कोर का ऑस्कर अवॉर्ड - फिल्म जोकर बेस्ट सिनेमाटोग्राफी का ऑस्कर अवॉर्ड...
This is education blog about SSC,BANKING AND ALL GOVERNMENT JOB Related tricks, Study and provide the Study material. So keep Read