Skip to main content

ऑस्कर अवार्ड 2020 (Oscars Awards 2020) : Winners

 फिल्म जगत के सबसे  बड़े अवार्ड ऑस्कर 2020 की घोषणा कर दी गई है. यह ऑस्कर अवार्ड्स का 92 संस्करण है.  एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज ने इस ऑस्कर अवार्ड शो को ऑर्गनाइज किया था. इस अवार्ड शो में वर्ष की सर्वश्रेष्ठ फिल्म, निर्देशक, एक्टर आदि विभिन्न अवार्ड दिए गए.  फिल्म पैरासाइट ने इस अवार्ड शो में बेस्ट Perform किया.

Winners की लिस्ट

  • बेस्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड - पैरासाइट ( यह सर्वोच्च सम्मान पाने वाली 'पैरासाइट' पहली विदेशी फिल्म है)
  • बेस्ट एक्टर ऑस्कर अवॉर्ड जोआक्विन फीनिक्स (फिल्म जोकर) 
  • बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड - Renée Zellweger(फिल्म - जुडी गार्लेंड)
  • बेस्ट डायरेक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड - 'बॉन्ग जून हो' (फिल्म - पैरासाइट)
  • बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड - पैरासाइट 
  • बेस्ट ओरिजिनल स्कोर का ऑस्कर अवॉर्ड - फिल्म जोकर 
  • बेस्ट सिनेमाटोग्राफी का ऑस्कर अवॉर्ड फिल्म 1917 
  • बेस्ट विजुएल इफेक्ट्स के लिए ऑस्कर अवॉर्ड -  फिल्म 1917 को मिला ( Roger Deakins)
  • बेस्ट साउंड एडिटिंग के लिए ऑस्कर अवॉर्ड - फिल्म फोर्ड vs फेरारी
  • बेस्ट फिल्म एडिटिंग का ऑस्कर अवॉर्ड फिल्म फोर्ड vs फेरारी
  • बेस्ट साउंड मिक्सिंग का ऑस्कर अवॉर्ड - मार्क टेलर और स्टुअर्ट विल्सन (फिल्म 1917 के लिए)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड - Laura Dern  (फिल्म मैरिज स्टोरी के लिए)
  • मेकअप और हेयरस्टाइल- बॉम्बशेल
  • बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर- The Neighbors' Window 
  • बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले का ऑस्कर - फिल्म पैरासाइट  
  • बेस्ट एडैप्टेड स्क्रीनप्ले का ऑस्कर - Taika Waititi, जोजो रैबिट 
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर जीता - ब्रैड पिट( फिल्म वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड के लिए )
  • बेस्ट एनिमेटेड फिल्म के लिए ऑस्कर - टॉय स्टोरी 4
  • बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर - हेयर लव
  • बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का ऑस्कर अवॉर्ड -  जैकलीन डुरेन ( फिल्म Little Women )
  • बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का ऑस्कर अवॉर्ड - Barabara Ling (फिल्म वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड के लिए) 
  • बेस्ट सेट डेकोरेशन का ऑस्कर अवॉर्ड - Nancy Haigh (फिल्म वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड के लिए) 
  • डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फीचरLearning to Skateboard in a Warzone (If You’re a Girl)
  • डॉक्यूमेंट्री फीचर - अमेरिकन फैक्ट्री 
  • बेस्ट म्यूजिक (ओरिजिनल स्कोर) - जोकर, Hildur Guonadottir
  • बेस्ट म्यूजिक (ओरिजिनल सॉंग) - “(I’m Gonna) Love Me Again” from Rocketman

Comments

Popular posts from this blog

बाळ शास्त्री जांभेकर

 बाळ गंगाधर जांभेकर   (जन्म १८१२; मृत्यू १८४६) हे मराठी पत्रकारितेचे जनक होते. त्यांनी ‘दर्पण’ नावाचे पहिले मराठी मासिक सुरू केले. इतिहास आणि गणित या विषयांवर त्यांनी अनेक पुस्तके लिहिली. रॉयल एशियाटिक सोसायटी आणि जिओग्राफिकल सोसायटीमध्ये वाचलेले शिलालेख आणि ताम्रपटांशी संबंधित त्यांचे निबंध खूप महत्त्वाचे आहेत. शिलालेखांच्या संदर्भात ते कनकेश्वर येथे गेले असता त्यांना उष्माघात झाला. यामध्ये त्यांचा मृत्यू झाला. खर्‍या अर्थाने त्यांनी आपल्या कार्यात जीव ओवाळून टाकला होता. ख्रिश्चन धर्माने ग्रहणाशी संबंधित वास्तव स्वतःच्या भाषेत आणि श्रीपती शेषाद्री नावाच्या ब्राह्मणाला सांगणे.हिंदू धर्मात पुनर्परिवर्तन केल्याबद्दल त्यांना बहिष्कृत करण्यात आले. ते महाराष्ट्राचे समाजसुधारक होते बाळ गंधाधर जांभेकर यांचा जन्म राजापूर जिल्ह्यातील पोंबर्ले गावात झाला. त्यांचे वडील चांगले वैदिक होते. शिक्षकांमध्ये बापू छत्रे आणि बापूशास्त्री शुक्ल यांचा समावेश होता. दादोबा पांडुरंग यांनी त्यांच्या आत्मचरित्रात त्यांच्या विलक्षण स्मरणशक्तीचा एक प्रसंग नमूद केला आहे. एकदा त्याने दोन गोरे सैनिक लढत...

एसएससी जूनियर इंजीनियर ऑनलाइन 2020

 पद का नाम :एसएससी जूनियर इंजीनियर ऑनलाइन 2020  जानकारी : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर इंजीनियर (सिविल / इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट) परीक्षा 2020 की भर्ती के लिए एक रोजगार अधिसूचना दी है। वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं। सूचना पढ़ें और ऑनलाइन आवेदन करें। आवेदन शुल्क सामान्य / ओबीसी उम्मीदवारों के लिए: रु। 100 / - एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / भूतपूर्व सैनिक और महिला उम्मीदवारों के लिए: शून्य  भुगतान मोड (ऑनलाइन): BHIM UPI के माध्यम से, नेट बैंकिंग या वीबीआई, मास्टर कार्ड, मेस्ट्रो, RuPay क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करके या SBI शाखा में SBI चालन से कर सकते हैं महत्वपूर्ण तिथियाँ ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू: 01-10-2020 ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 30-10-2020 (23:30) ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 01-11-2020 (23:30) ऑफ़लाइन चालान की पीढ़ी के लिए अंतिम तिथि: 03-11-2020 (23:30) चालान के माध्यम से भुगतान करने की अंतिम तिथि : 05/11/2020 कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तिथि...

वेद

वेद, प्राचीन भारत के पवित्रतम साहित्य हैं जो हिन्दुओं के प्राचीनतम और आधारभूत धर्मग्रन्थ भी हैं। वेद, विश्व के सबसे प्राचीन साहित्य भी हैं। भारतीय संस्कृति में वेद सनातन वर्णाश्रम धर्म के, मूल और सबसे प्राचीन ग्रन्थ हैं। वेद' शब्द संस्कृत भाषा के विद् ज्ञाने धातु से बना है। इस तरह वेद का शाब्दिक अर्थ 'ज्ञान' है। इसी धातु से 'विदित' (जाना हुआ), 'विद्या' (ज्ञान), 'विद्वान' (ज्ञानी) जैसे शब्द आए हैं।वेदों को अपौरुषेय (जिसे कोई व्यक्ति न कर सकता हो, यानि ईश्वर कृत) माना जाता है। यह ज्ञान विराटपुरुष से वा कारणब्रह्म से श्रुति परम्परा के माध्यम से सृष्टिकर्ता ब्रह्माजी ने प्राप्त किया माना जाता है। यह भी मान्यता है कि परमात्मा ने सबसे पहले चार महर्षियों जिनके अग्नि, वायु, आदित्य और अंगिरा नाम थे के आत्माओं में क्रमशः ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद और अथर्ववेद का ज्ञान दिया, उन महर्षियों ने फिर यह ज्ञान ब्रह्मा को दिया। इन्हें श्रुति भी कहते हैं जिसका अर्थ है 'सुना हुआ ज्ञान'। अन्य आर्य ग्रंथों को स्मृति कहते हैं, यानि वेदज्ञ मनुष्यों की वेदानुगत बुद्धि...