Skip to main content

आज का युवा सोशल मीडिया की जड़ों में फंस चूका हैं




आजकल सोशल मीडिया पर लगभग सभी लोग एक्टिव रहते हैं खासकर युवा पीढ़ी। सोशल मीडिया के दो पक्ष हैं एक यह कि यह बहुत जरुरी और लाभदायक हैं दूसरा पक्ष यह कि सोशल मीडिया का बहुत नुकसान भी और समय ख़राब करना हैं खासकर युवा पीढ़ी के लिए ही। आज हम बात करते हैं सोशल मीडिया और इसके युवा पीढ़ी पर क्या प्रभाव रहें हैं। सोशल मीडिया का सकारात्‍मक प्रभाव भी रहता हैं तो नकारात्‍मक प्रभाव भी रहता हैं। लेकिन वर्तमान समय में इसके नकारात्मक प्रभाव ज्यादा ही हैं। जिसके पास स्‍मार्टफोन हैं वह सोशल मीडिया का उपयोग अवश्य करता हैं।
वैसे तो सोशल मीडिया मनोरंजन करने का अच्छा माध्यम हैं लेकिन मनोरंजन के चक्कर में युवा पीढ़ी अपने अमूल्य समय का उपयोग अपने भविष्य के लिए न करके सोशल मीडिया में फंस गया हैं।

आज के समय में हम देखे तो बहुत बड़ी संख्या में युवा पीढ़ी व्हाट्सप्प, फेसबुक, हाईक और भी कई एप्प या साइट्स का उपयोग करते हैं। हम यूं समझे कि आज का युवा सोशल मीडिया की जड़ों में फंस चूका हैं जहाँ से निकलना बहुत मुश्किल हैं तो गलत नहीं होगा।

जब सोशल मीडिया का इतना ज्यादा प्रभाव नहीं था तब युवा अपने भविष्य के बारें में सोचने के लिए ज्यादा समय निकालते थे लेकिन अब उनके दिन का एक बड़ा हिस्सा सोशल मीडिया पर निकलता हैं। पहले युवा खेलने और ऐसे मनोरंजन के खेल खेलते थे जिनसे उनका दिमाग तेज और एक्टिव रहता था आजकल के युवा यह देखते हैं कि फेसबुक पर कल डाली फोटो पर कितने कमेंट आए या फिर अपने व्हाट्सएप पर मैसेज चेक करेगा, मोबाईल को बार-बार चेक करेगा। सोशल मीडिया के माध्यम से अश्लील कंटेंट से प्रभावित रहेगा। जो दिमाग हम पढाई में लगाते हैं वहीँ दिमाग वह व्हाट्सप्प और फेसबुक पर बर्बाद करेगा।

इनके अलावा सोशल मीडिया पर कई लोग भडकाउ संदेश व वीडियों भेजते हैं जिसके कारण लोगों की मानसिकता पर काफी प्रभाव पडता हैं और कई लोग तो भड़काऊ संदेश व वीडियो देखने के बाद घिनौना अपराध तक कर बैठते हैं। किसी भी समुदाय विशेष के लोगों को के खिलाफ गलत व भड़काऊ शब्‍दों का प्रयोग करना तो सोशल मीडिया पर आम बात हो चुकी हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया दुनिया भर के समाज और समाज के ज्ञान को प्राप्त करने में युवा पीढ़ियों की सहायता कर सकती हैं, क्योंकि वे वास्तविक समय में समाचार घटनाओं पर अपडेट किए जा सकते हैं।

सोशल मीडिया से कहने को तो दुर बैठे लोगों में नज़दीकियां बनाने का काम करता हैं लेकिन अपने पास बैठे लोगों से दूरियां बनाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर युवा ऐसे एक्टिव रहे तो आने वाले समय में बहुत से नकारात्मक प्रभाव पड़ सकते हैं। सोशल मीडिया में युवाओं की बढ़ती रूचि को देखते हुए सरकार को कोई ठोस कदम उठाना चाहिए। चीन के अलावा भी कई देश हैं जहां फेसबुक और वाहट्सएप्प को बैन कर रखा हैं या कानून बने हुए हैं।


इसका अलावा आजकल की युवा पीढ़ी इंटरनेट के माध्यम से कई तरह की अश्लील साइट्स, गेम खेलने में भी अपना समय ख़राब कर रहें हैं। हम सभी जानते हैं कि इंटरनेट से हमें कई बड़े फायदें हैं। इंटरनेट के माध्यम से ही हमारा बहुत समय बचता हैं। इंटरनेट के माध्यम से हम घर बैठे कई सूचनाओं, वीडियो, ई-मेल, ऑडियो को आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके अलावा आजकल सरकारी कामों की प्रक्रिया भी ऑनलाइन कर दी जोकि बहुत फायदेमंद हैं। लेकिन इसके बावजूद अधिकतर युवा इसका भी गलत उपयोग करते हैं। उन तक कई गलत जानकारी पहुंचती हैं जिसे वह सही मान लेता हैं।

Comments

Popular posts from this blog

बाळ शास्त्री जांभेकर

 बाळ गंगाधर जांभेकर   (जन्म १८१२; मृत्यू १८४६) हे मराठी पत्रकारितेचे जनक होते. त्यांनी ‘दर्पण’ नावाचे पहिले मराठी मासिक सुरू केले. इतिहास आणि गणित या विषयांवर त्यांनी अनेक पुस्तके लिहिली. रॉयल एशियाटिक सोसायटी आणि जिओग्राफिकल सोसायटीमध्ये वाचलेले शिलालेख आणि ताम्रपटांशी संबंधित त्यांचे निबंध खूप महत्त्वाचे आहेत. शिलालेखांच्या संदर्भात ते कनकेश्वर येथे गेले असता त्यांना उष्माघात झाला. यामध्ये त्यांचा मृत्यू झाला. खर्‍या अर्थाने त्यांनी आपल्या कार्यात जीव ओवाळून टाकला होता. ख्रिश्चन धर्माने ग्रहणाशी संबंधित वास्तव स्वतःच्या भाषेत आणि श्रीपती शेषाद्री नावाच्या ब्राह्मणाला सांगणे.हिंदू धर्मात पुनर्परिवर्तन केल्याबद्दल त्यांना बहिष्कृत करण्यात आले. ते महाराष्ट्राचे समाजसुधारक होते बाळ गंधाधर जांभेकर यांचा जन्म राजापूर जिल्ह्यातील पोंबर्ले गावात झाला. त्यांचे वडील चांगले वैदिक होते. शिक्षकांमध्ये बापू छत्रे आणि बापूशास्त्री शुक्ल यांचा समावेश होता. दादोबा पांडुरंग यांनी त्यांच्या आत्मचरित्रात त्यांच्या विलक्षण स्मरणशक्तीचा एक प्रसंग नमूद केला आहे. एकदा त्याने दोन गोरे सैनिक लढत...

महाराष्ट्र 2

1)महाराष्ट्र - जलाशय व धरणे* 1. कोयना - शिवाजी सागर - (कोयना) हेळवाक (सातारा) 2. जायकवाडी - नाथसागर (गोदावरी) औरंगाबाद 3. बाभळी प्रकल्प - (गोदावरी) नांदेड 4. भंडारदरा - (प्रवरा) अहमदनगर 5. गंगापूर - (गोदावरी) नाशिक 6. राधानगरी - (भोगावती) कोल्हापूर 7. मोडकसागर - (वैतरणा) ठाणे 8. उजनी - (भीमा) सोलापूर 9. तोतलाडोह - मेघदूत जलाशय (पेंच)- नागपूर 10. यशवंत धरण - (बोर) वर्धा 11. खडकवासला - (मुठा) पुणे 12. येलदरी - (पूर्णा) परभनी 2). महाराष्ट्र भुषण पुरस्काराचे मानकरी* 1. 1996 – पु. ल. देशपांडे (साहित्य) 2. 1997 – लता मंगेशकर (कला, संगीत) 3. 1999 – विजय भाटकर (विज्ञान) 4. 2000 – सुनील गावसकर 5. 2001 – सचिन तेंडुलकर (क्रीडा) 6. 2002 – भीमसेन जोशी (कला, संगीत) 7. 2003 – अभय बंग आणि राणी बंग (समाजसेवा आणि आरोग्यसेवा) 8. 2004 – बाबा आमटे (समाजसेवा) 9. 2005 – रघुनाथ माशेलकर (विज्ञान) 10. 2006 – रतन टाटा (उद्योग) 11. 2007 – रा. कृ. पाटील (समाजसेवा) 12. 2008 – नानासाहेब धर्माधिकारी (समाजसेवा) 13. 2008 – मंगेश पाडगावकर (साहित्य) 14. 2009 – सुलोचना लाटकर (कला, सिनेमा)...

पुराना नाम – परिवर्तित नाम

◆ हबीबगंज रेलवे स्‍टेशन – अटल बिहारी वाजपेयी रेलवे स्‍टेशन ◆फ़िरोजशाह कोटला स्टेडियम – अरुण जेटली स्टेडियम ◆भोपाल मेट्रो रेल – राजा भोज ◆बोगीबील पुल – अटल सेतू ◆नया रायपुर – अटल नगर ◆रोहतांग सुरंग (हिमाचल प्रदेश) – अटल सुरंग ◆बुंदेल खण्‍ड एक्‍सप्रेस-वे – – अटल पथ ◆हजरतगंज चौराहा  – अटल चौक ◆देवधर हवाई अड्डा (प्रस्‍ता.) – अटल बिहारी वाजपेयी हवाई अड्डा ◆अलीगढ़ – – हरिगढ़ ◆अहमदाबाद – कर्णावती ◆शिमला  – श्‍यामला ◆साहिबगंज हार्बर – अटल बिहारी वाजपेयी हार्बर ◆अगरतला हवाई अड्डा – महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डा ◆छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट – छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशल एयरपोर्ट ◆कांडला बंदरगाह – – दीनदयालबंदरगाह ◆साबरमती घाट – अटल घाट ◆भामाशाह स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना – भामाशाह सुरक्षा कवच ◆मुगल सराय रेलवे स्‍टेशन – प. दीनदयाल उपध्‍याय रेलवे स्‍टेशन ◆बल्‍लभगढ़ मेट्रो स्‍टेशन – अमर शहीद राजा नाहरसिंह मैट्रो स्‍टेशन ◆गोरखपुर हवाई अड्डा – महायोगी गोरखनाथ हवाई अड्डा ◆मियों का बाड़ा, गांव (बारमर, राजस्‍थान) – महेश नगर