Skip to main content

आज का युवा सोशल मीडिया की जड़ों में फंस चूका हैं




आजकल सोशल मीडिया पर लगभग सभी लोग एक्टिव रहते हैं खासकर युवा पीढ़ी। सोशल मीडिया के दो पक्ष हैं एक यह कि यह बहुत जरुरी और लाभदायक हैं दूसरा पक्ष यह कि सोशल मीडिया का बहुत नुकसान भी और समय ख़राब करना हैं खासकर युवा पीढ़ी के लिए ही। आज हम बात करते हैं सोशल मीडिया और इसके युवा पीढ़ी पर क्या प्रभाव रहें हैं। सोशल मीडिया का सकारात्‍मक प्रभाव भी रहता हैं तो नकारात्‍मक प्रभाव भी रहता हैं। लेकिन वर्तमान समय में इसके नकारात्मक प्रभाव ज्यादा ही हैं। जिसके पास स्‍मार्टफोन हैं वह सोशल मीडिया का उपयोग अवश्य करता हैं।
वैसे तो सोशल मीडिया मनोरंजन करने का अच्छा माध्यम हैं लेकिन मनोरंजन के चक्कर में युवा पीढ़ी अपने अमूल्य समय का उपयोग अपने भविष्य के लिए न करके सोशल मीडिया में फंस गया हैं।

आज के समय में हम देखे तो बहुत बड़ी संख्या में युवा पीढ़ी व्हाट्सप्प, फेसबुक, हाईक और भी कई एप्प या साइट्स का उपयोग करते हैं। हम यूं समझे कि आज का युवा सोशल मीडिया की जड़ों में फंस चूका हैं जहाँ से निकलना बहुत मुश्किल हैं तो गलत नहीं होगा।

जब सोशल मीडिया का इतना ज्यादा प्रभाव नहीं था तब युवा अपने भविष्य के बारें में सोचने के लिए ज्यादा समय निकालते थे लेकिन अब उनके दिन का एक बड़ा हिस्सा सोशल मीडिया पर निकलता हैं। पहले युवा खेलने और ऐसे मनोरंजन के खेल खेलते थे जिनसे उनका दिमाग तेज और एक्टिव रहता था आजकल के युवा यह देखते हैं कि फेसबुक पर कल डाली फोटो पर कितने कमेंट आए या फिर अपने व्हाट्सएप पर मैसेज चेक करेगा, मोबाईल को बार-बार चेक करेगा। सोशल मीडिया के माध्यम से अश्लील कंटेंट से प्रभावित रहेगा। जो दिमाग हम पढाई में लगाते हैं वहीँ दिमाग वह व्हाट्सप्प और फेसबुक पर बर्बाद करेगा।

इनके अलावा सोशल मीडिया पर कई लोग भडकाउ संदेश व वीडियों भेजते हैं जिसके कारण लोगों की मानसिकता पर काफी प्रभाव पडता हैं और कई लोग तो भड़काऊ संदेश व वीडियो देखने के बाद घिनौना अपराध तक कर बैठते हैं। किसी भी समुदाय विशेष के लोगों को के खिलाफ गलत व भड़काऊ शब्‍दों का प्रयोग करना तो सोशल मीडिया पर आम बात हो चुकी हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया दुनिया भर के समाज और समाज के ज्ञान को प्राप्त करने में युवा पीढ़ियों की सहायता कर सकती हैं, क्योंकि वे वास्तविक समय में समाचार घटनाओं पर अपडेट किए जा सकते हैं।

सोशल मीडिया से कहने को तो दुर बैठे लोगों में नज़दीकियां बनाने का काम करता हैं लेकिन अपने पास बैठे लोगों से दूरियां बनाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर युवा ऐसे एक्टिव रहे तो आने वाले समय में बहुत से नकारात्मक प्रभाव पड़ सकते हैं। सोशल मीडिया में युवाओं की बढ़ती रूचि को देखते हुए सरकार को कोई ठोस कदम उठाना चाहिए। चीन के अलावा भी कई देश हैं जहां फेसबुक और वाहट्सएप्प को बैन कर रखा हैं या कानून बने हुए हैं।


इसका अलावा आजकल की युवा पीढ़ी इंटरनेट के माध्यम से कई तरह की अश्लील साइट्स, गेम खेलने में भी अपना समय ख़राब कर रहें हैं। हम सभी जानते हैं कि इंटरनेट से हमें कई बड़े फायदें हैं। इंटरनेट के माध्यम से ही हमारा बहुत समय बचता हैं। इंटरनेट के माध्यम से हम घर बैठे कई सूचनाओं, वीडियो, ई-मेल, ऑडियो को आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके अलावा आजकल सरकारी कामों की प्रक्रिया भी ऑनलाइन कर दी जोकि बहुत फायदेमंद हैं। लेकिन इसके बावजूद अधिकतर युवा इसका भी गलत उपयोग करते हैं। उन तक कई गलत जानकारी पहुंचती हैं जिसे वह सही मान लेता हैं।

Comments

Popular posts from this blog

बाळ शास्त्री जांभेकर

 बाळ गंगाधर जांभेकर   (जन्म १८१२; मृत्यू १८४६) हे मराठी पत्रकारितेचे जनक होते. त्यांनी ‘दर्पण’ नावाचे पहिले मराठी मासिक सुरू केले. इतिहास आणि गणित या विषयांवर त्यांनी अनेक पुस्तके लिहिली. रॉयल एशियाटिक सोसायटी आणि जिओग्राफिकल सोसायटीमध्ये वाचलेले शिलालेख आणि ताम्रपटांशी संबंधित त्यांचे निबंध खूप महत्त्वाचे आहेत. शिलालेखांच्या संदर्भात ते कनकेश्वर येथे गेले असता त्यांना उष्माघात झाला. यामध्ये त्यांचा मृत्यू झाला. खर्‍या अर्थाने त्यांनी आपल्या कार्यात जीव ओवाळून टाकला होता. ख्रिश्चन धर्माने ग्रहणाशी संबंधित वास्तव स्वतःच्या भाषेत आणि श्रीपती शेषाद्री नावाच्या ब्राह्मणाला सांगणे.हिंदू धर्मात पुनर्परिवर्तन केल्याबद्दल त्यांना बहिष्कृत करण्यात आले. ते महाराष्ट्राचे समाजसुधारक होते बाळ गंधाधर जांभेकर यांचा जन्म राजापूर जिल्ह्यातील पोंबर्ले गावात झाला. त्यांचे वडील चांगले वैदिक होते. शिक्षकांमध्ये बापू छत्रे आणि बापूशास्त्री शुक्ल यांचा समावेश होता. दादोबा पांडुरंग यांनी त्यांच्या आत्मचरित्रात त्यांच्या विलक्षण स्मरणशक्तीचा एक प्रसंग नमूद केला आहे. एकदा त्याने दोन गोरे सैनिक लढत...

एसएससी जूनियर इंजीनियर ऑनलाइन 2020

 पद का नाम :एसएससी जूनियर इंजीनियर ऑनलाइन 2020  जानकारी : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर इंजीनियर (सिविल / इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट) परीक्षा 2020 की भर्ती के लिए एक रोजगार अधिसूचना दी है। वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं। सूचना पढ़ें और ऑनलाइन आवेदन करें। आवेदन शुल्क सामान्य / ओबीसी उम्मीदवारों के लिए: रु। 100 / - एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / भूतपूर्व सैनिक और महिला उम्मीदवारों के लिए: शून्य  भुगतान मोड (ऑनलाइन): BHIM UPI के माध्यम से, नेट बैंकिंग या वीबीआई, मास्टर कार्ड, मेस्ट्रो, RuPay क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करके या SBI शाखा में SBI चालन से कर सकते हैं महत्वपूर्ण तिथियाँ ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू: 01-10-2020 ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 30-10-2020 (23:30) ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 01-11-2020 (23:30) ऑफ़लाइन चालान की पीढ़ी के लिए अंतिम तिथि: 03-11-2020 (23:30) चालान के माध्यम से भुगतान करने की अंतिम तिथि : 05/11/2020 कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तिथि...

वेद

वेद, प्राचीन भारत के पवित्रतम साहित्य हैं जो हिन्दुओं के प्राचीनतम और आधारभूत धर्मग्रन्थ भी हैं। वेद, विश्व के सबसे प्राचीन साहित्य भी हैं। भारतीय संस्कृति में वेद सनातन वर्णाश्रम धर्म के, मूल और सबसे प्राचीन ग्रन्थ हैं। वेद' शब्द संस्कृत भाषा के विद् ज्ञाने धातु से बना है। इस तरह वेद का शाब्दिक अर्थ 'ज्ञान' है। इसी धातु से 'विदित' (जाना हुआ), 'विद्या' (ज्ञान), 'विद्वान' (ज्ञानी) जैसे शब्द आए हैं।वेदों को अपौरुषेय (जिसे कोई व्यक्ति न कर सकता हो, यानि ईश्वर कृत) माना जाता है। यह ज्ञान विराटपुरुष से वा कारणब्रह्म से श्रुति परम्परा के माध्यम से सृष्टिकर्ता ब्रह्माजी ने प्राप्त किया माना जाता है। यह भी मान्यता है कि परमात्मा ने सबसे पहले चार महर्षियों जिनके अग्नि, वायु, आदित्य और अंगिरा नाम थे के आत्माओं में क्रमशः ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद और अथर्ववेद का ज्ञान दिया, उन महर्षियों ने फिर यह ज्ञान ब्रह्मा को दिया। इन्हें श्रुति भी कहते हैं जिसका अर्थ है 'सुना हुआ ज्ञान'। अन्य आर्य ग्रंथों को स्मृति कहते हैं, यानि वेदज्ञ मनुष्यों की वेदानुगत बुद्धि...