😷😷😷😷😷😷😷😷😷😷 कोरोना वायरस की पुष्टि सबसे पहले दिसम्बर, 2019 में मध्य चीन के हुबेई प्रांतकी राजधानी वुहान में हुई थी। ☞ WHO ने कोरोना वायरस से होने वाली बीमारी का आधिकारिक नाम Covid-19(Corona Virus Desease) रखा है। ☞ 11 मार्च, 2020 को WHO ने इसे वैश्विक महामारी घोषित किया। ☞ कोरोना वायरस से मानव शरीर का प्रभावित होने वाला अंग फेफड़ा है। ☞ भारत में कोरोना वायरस का पहला मामला केरल में दर्ज किया गया। ☞ लक्षद्वीप एकमात्र ऐसा क्षेत्र है जहाँ इसका कोई मामला नहीं आया। ☞ कोरोना प्रभावित देशों को विश्व बैंक ने 12 अरब डॉलर की राशि दी। ☞ देश में कोरोना वायरस के संक्रमण सेपहली मौत कर्नाटक में हुआ। ☞ भारत ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ने के लिए महामारी रोग अधिनियम 1897 लागू किया। ☞ पीएम नरेन्द्र मोदी ने जनता कर्फ्यू लगाने की अपील 22 मार्च को की। ☞ कोरोना वायरस के कारण संपूर्ण भारत में23 मार्च, 2020 को प्रथम बार लॉकडाउन लगाया गया। ☞ कोरोना को महामारी घोषित करने वाला पहला राज्य हरियाणा है। ☞ सबसे पहले पंजाब...
This is education blog about SSC,BANKING AND ALL GOVERNMENT JOB Related tricks, Study and provide the Study material. So keep Read